गुरुवार को भाजपा पार्टी चाकसू द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा


एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे में भारतीय जनता पार्टी चाकसू नगर मंडल का प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को खींची गार्डन वॉर्ड नंबर 24 में आयोजित किया जायेगा। नगर मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी ने बताया की प्रातः 9 बजे शिविर का उद्घाटन होगा। शिविर में पार्टी का इतिहास विकास, हमारा विचार, हमारा परिवार, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, हमारी विचारधारा, सोशल मीडिया का उपयोग, व्यक्ति विकास, व अनेक विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में रामचरण बोहरा, अल्का गुर्जर, मुकेश दाधीच, जितेंद्र गौढवाल, हिमांशु शर्मा, शरामानन्द गुर्जर, मुराद अली शेख, बृजेश लाटा, अंकित चेची, रामअवतार बैरवा आदि वक्ताओं  समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी अपने विचार प्रकट करेगें शिविर का समापन शुक्रवार को होगा I
और नया पुराने