बालिकाओं का उच्च स्तरीय स्वास्थ्य और शिक्षा विकसित देश की पहचान-डॉ विश्नोई






 जोधपुर ग्रामीण
बिरामी जोधपुर 
जहाँ पूरा राष्ट्र महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है उसी थीम पे आज जेसीआई जोधपुर वुमन पावर ने राजकीय  बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प रखा।जहाँ कक्षा 6 से 12 तक कि सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य जाँच के साथ स्वास्थ्य सम्बंधित जागरूकता संगोष्ठी भी रखी।मथुरा दास माथुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रामकिशोर विश्नोई ने सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ इस उम्र में होने वाली सामान्य बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी  और बचाव के तरीके बताए और संतुलित पोष्टिक आहार की जानकारी दी और कोरोना जैसी किसी भी  महामारी से बचने के लिए हमें स्वास्थ्य के प्रति सजग सतर्क रहना पड़ेगा उन्होंने  बताया कि अगर स्वस्थ शरीर होगा तो ही हम तनावमुक्त होकर उच्च शिक्षा की और अग्रेषित हो सकते हैं साथ ही सभी बालिकाओं को तनाव मुक्त रहने के लिए टिप्स भी दिए और बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य अगर उच्चतम स्तर का है तो वो देश विकसित देश की श्रेणी में है इस कैम्प में जेसीआई की अध्यक्ष डॉ रुचिका ने बताया कि हमारे संस्थान का ध्येय ही महिला सशक्तिकरण हैं कैम्प में151 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन सक्सेना दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश विश्नोई ने अपनी सेवाएं दी  साथ ही जेसीआई सचिव अफसाना बेलिम  हर्षिता श्रीमाली मोना दवे अंजली अवस्थी कामिनी दवे मनीषा व्यास खुशबू ऋतिका छाया श्रीमाली सोनल ललिता ने भाग लिया विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर दवे ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook