दूधेश्वर महादेव मंदिर बिरामी की पावन धरा पर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू





जोधपुर ग्रामीण 
बिरामी जोधपुर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरामी के मियासनी  में श्री  दूधेश्वर  महादेव मंदिर  ग्राम  मियासनी की  पावन धरा पर आयोजित गौ सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव, नानी बाई रो मायरो एवं शिव महिमा का आयोजन दिनांक 5 मार्च से 14 मार्च तक होगा ।  जिसमें पंडित कथा वाचक अशोक महाराज दाधीच द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है । गौ सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा व नेनी बाई रो मायरो के साथ शिव महिमा का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही गौशाला में गो भक्तों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली टैंकर कुत्र मशीन व गायों के लिए बड़ा हॉल सहित कई अन्य तरह की सामग्री भक्तों ने गौशाला के लिए दान की। महाराज अशोक दाधीच ने कहां की इस कथा से आने वाला धन केवल गायों के गोशाला दान में जाएगा । बताया कि एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन कीया जाएगा जिसमें गायक कलाकार ओम मुंडेल द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे । गो भक्तों को भक्ति में भाव विभोर करेंगे । सहयोग करने वाले सभी को भक्तों का आभार जताया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook