एक आईना भारत
जीयाबेरी के जयदीप सुथार का नाबार्ड में आइटी मैनेजर के पद पर हुआ चयन ।
बालेसर / जोधपुर
बालेसर क्षेत्र जीयाबेरी के जयदीप पुत्र भंवर लाल ने जीत कॉलेज जोधपुर से बीटेक कंप्यूटर साइंस में ऑल राजस्थान 6th मेरिट के साथ उतीर्ण होने के बाद नाबार्ड में सहायक प्रबंधक(सूचना तकनीकी) की प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए । इनके पिता भंवरलाल भी LIC में सीनियर मैनेजर है । पूरे गांव को इन पर नाज है ,इनके चयन से गांव का मान बढ़ा युवा पीढी को प्रेरणा मिली है
Tags
Jodhpur
