जालौर नगर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ





जालौर नगर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

जालोर  भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का जालौर नगर में शुभारंभ हुआ। नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हल्देश्वर मठ में शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम जिला समन्वयक भभूतराम सोलंकी नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी नगर कार्यक्रम संयोजक छगन रामावत का आतिथ्य रहा वही अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति गोविंद टाक ने की।प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के नाते राष्ट्रीय परिषद सदस्य रविंद्रसिंह बालावत ने भारतीय जनता पार्टी का इतिहास व विकास विषय की जानकारी दी।दूसरे सत्र में ओटरमल परमार ने समाज के समक्ष चुनोतियाँ बिंदु पर वक्तव्य प्रकट किया व सत्र की अध्यक्षता पार्षद राजेन्द्र टॉक ने की।तीसरे सत्र में पूर्व जिलाध्यक्ष गेनाराम मेगवाल ने आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा पर वक्तव्य प्रकट किया व अध्यक्षता पार्षद मदनराज जैन ने की।चौथे सत्र में महिपालसिंह चारण ने 2014 के बाद भारत की राजनीति में आया बदलाव विषय पर उद्धबोधन दिया व अध्यक्षता पार्षद हीराराम देवासी ने की।वही प्रथम दिन के आन्तिम पांचवे सत्र में मुकेश खण्डेलवाल ने कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर उद्धबोधन दिया व अध्यक्षता पूर्व नगर अध्यक्ष मीठालाल वैष्णव ने की। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम सह संयोजक राजकुमार चौहान महिला मोर्चा पूर्व कॉषाध्यक्ष मंजू सोलंकी ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ललित महावर जिलामंत्री सुशिला सैन आईटी जिला संयोजक अमन देवेंद्र मेहता पूर्व नगर अध्यक्ष ओटाराम सोलंकी भाजयुमो जिलामंत्री दिलीप भट्ट ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष दिलीप सोलंकी नगर महामंत्री रतन सुथार अरविंद गर्ग उपाध्यक्ष मंगलाराम सांखला रवि सोलंकी अशोक गुर्जर घनस्याम देवासी मंजू भूतड़ा नगर मंत्री सूरजपाल गहलोत महेंद्र राठौड़ तुलसी देवी भाजयुमो के गजेन्द्रसिंह सिसोदिया कार्यक्रम समिति सदस्य दलपत बोहरा मुकेश राजपुरोहित वरदाराम मेगवाल नारायण लाल भट्ट दरगाराम मेगवाल परमानन्द भट्ट नगर परिषद पार्षदगण दिनेश बारोट नन्दकिशोर सोनी गीता मीणा चोथसिंह गुर्जर मनीषा सोलंकी पल्लवी सोलंकी हेमेंद्रसिंह बगेड़िया विकास सिद्धावत मोहन माली पिंटू जीनगर , पारस बारूपाल कालूराम , रमेश बारूपाल , अनिता बारूपाल   सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook