प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा का प्रदर्शन राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जालौर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल भीनमाल ग्रामीण मंडल जुंजाणी मंडल की तरफ से थुर में हुए प्रकरण पर विशाल धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी भीनमाल को ज्ञापन ज्ञापन सौंपकर जालौर जिले के रामसीन थाना क्षेत्र में थुर गांव में बालिका के साथ हुए अपहरण व उसकी माँ की आत्महत्या प्रकरण में दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई । ज्ञापन में बताया कि थुर गाँव की बालिका का अपहरण कर उसके बाद उसकी मां का आत्महत्या करने का प्रकरण हुआ है उक्त प्रकरण को लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है व पूरे प्रकरण में पुलिस प्रशासन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है जिससे आज दिन तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है । वह पूरे प्रकरण में पुलिस प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद प्रतीत हो रही है इसीलिए पीड़िता को आज दिन तक न्याय नहीं मिला पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण को मात्र औपचारिकता की गई है जो बहुत ही निंदनीय है साथ ही इस प्रकरण में महिलाओं में बाल अपराध होना राज्य सरकार की विफलता को दर्शाती है उक्त प्रकरण को लेकर कांग्रेस सरकार में बढ़ रहे अपराधों की भाजपाइयों ने निंदा की तथा राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने व जिले में वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांवलाराम देवासी, पूर्व जिला प्रमुख वन्ने सिंह गोहिल, भीनमाल पूर्व प्रधान धुखाराम, राजपुरोहित भीनमाल प्रधान किरण भारतीय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सरोज बाफना वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर व्यास, बद्रीनारायण गॉड, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष हेमलता जैन श्याम लाल बोहरा, पार्षद प्रवीण एम दवे ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री जोरावरसिंह राव, पूर्व नगर अध्यक्ष भरतसिंह भोजाणी भीनमाल नगर महामंत्री किशोर सांखला महादेवाराम घाची, मुकेश महेश्वरी, भीनमाल ग्रामीण महामंत्री मदनसिंह राव, कोडिटा पार्षद शंकर महेश्वरी, दुर्गेश पुरोहित, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भरतसिंह राव जुजाणी मंडल महामंत्री चीकूसिंह, विकास सोलंकी ,नटवर त्रिवेदी ,कमलेश सोनी, चंदनसिंह भोजाणी, जबरसिंह कावतरा ,भरत सोनी, कुलदीप याज्ञी, इंदरसिंह, भरतसिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
jalore
