चोर ने यात्री के एटीएम से उड़ाएं दस हजार रूपए




एक आईना भारत

चोर ने यात्री के एटीएम से उड़ाएं दस हजार रूपए

जोधपुर ग्रामीण :- अज्ञात चोर ने बस में से यात्री के एटीएम से 10000 रूपए और जरुरी कागजात चुराएं नेहपालराम पुत्र चेनाराम जाती ब्रहामण निवासी गुमाननगर नाथड़ाऊ ने बताया कि 2 मार्च 2021 को बस द्वारा जोधपुर से मुम्बई मजदुरी करने जा रहा था शाम को नटराज होटल पर बस रूकी और मैं खाना खाने नीचे उतर उस वक्त मेरे थैले से एटीएम,आधार कार्ड, पेनकार्ड, फोटो, डायरी चोरी हो गई एटीएम से पहले 500 बाद में 9500 का मैसेज बाबा रामदेव होटल एटीएम से पैसे निकालने का मैसेज आया था जिसकी एफआईआर कोतवाली पुलिस थाना सिरोही दर्ज कि गई है सिसीटीवी फोटो में खुला चेहरा नजर आ रहा है
और नया पुराने

Column Right

Facebook