Fwd: वूमेन इन लीडरशिप कैंपेन की शुरुआत





एक आईना भारत

वूमेन इन लीडरशिप कैंपेन की शुरुआत

जोधपुर ग्रामीण :- रूम टू रीड संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वूमेन इन लीडरशिप कैंपेन की शुरुआत की हैं ! इस कैंपेन का उद्देश्य हैं कि महिलाएं वर्तमान समय को देखते हुए अपनी  जिंदगी के निर्णय स्वयं लेने कि ओर अग्रसर हो साथ ही समाज में महिलाएं एक लीडर के रूप में अपनी पहचान बनाये ! इस कैंपेन के बारे में रूम टू रीड के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर अजयसिंह राठौर ने बताया कि यह कैंपेन जोधपुर जिले के सरकारी स्कूलों में चलाया रहा जा रहा हैं ! यह कैंपेन 15 मार्च 2021 तक चलेगा ! कैंपेन से अधिक से अधिक महिलाएं और लड़कियाँ जुड़ पाये इसके लिए सरकारी अधिकारियों ओर स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा इस कैंपेन का प्रमोशन किया जा रहा हैं ! जिसके तहत स्कूलों में बच्चे चार्ट पोस्टर बनाकर इसका प्रदर्शन कर रहें हैं ! इस कैंपेन के दौरान ओर भी बहुत सी गतिविधियाँ की जा रही हैं! रूम टू रीड के जीतेन्द्रसिंह, शिवकान्तसिंह और गणेश टांक लगातार इस कैंपेन के संचालन में सहयोग कर रहें हैं।
और नया पुराने

Column Right

Facebook