बालिका संस्कृत विद्यालय केरु औचक निरीक्षण किया




एक आईना भारत/बम्बोर

बालिका संस्कृत विद्यालय केरु औचक निरीक्षण किया

राजस्थान संस्कृत शिक्षा निदेशालय जयपुर से निदेशक महोदय दिरघाराम सैनी ने राजकीय वरिष्ठ उप बालिका संस्कृत विद्यालय केरु का औचक निरीक्षण किया विद्यालय की व्यवस्था देखकर बड़े प्रभावित हुए विद्यालय के भामाशाह एवं गणमान्य नागरिक उपसरपंच सरपंच महोदय समाजसेवी विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ से संवाद किया और विद्यालय के भौतिक विकास हेतु जन सहयोग लेने हेतु उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि परसराम भंवरिया सरपंच उपसरपंच रसूल खान समाजसेवी डीके मेघवाल विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष कुमाराम देपन एव स्टाफ सोमदत्त वर्मा मीना योगी जगदीश प्रसाद जांगिड़ रेणुका पवार राजू बडंतिया एवं मोनिका शर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों से अवगत करवाया और साथ में ही सभी गांव वालों का सहयोग लेने का आश्वासन दिया व सभी का आभार जताया


Sent from vivo smartphone
और नया पुराने

Column Right

Facebook