विधायक राजपुरोहित ने सदन में रखी पेयजल आपूर्ति की मांग।
एक आईना भारत
आहोर
15 वीं विधानसभा के छः वें सत्र के दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने सदन में मांग संख्या 27 के तहत पेयजल योजना पर विचार व मतदान को लेकर आहोर विधानसभा क्षेत्र के लिए निम्न मांगे रखी, जैसे स्वीकृत ER कलस्टर योजना का कार्य यथाशीध्र पूरा हो तब तक बागरा, सियाणा, मायलावास, मेडा उपरला आदि 22 गांवो में पेयजल हेतु आवश्यक ट्यूबवेल खुदवाए जावे व एफआर कलस्टर का कार्य। और हरजी, छीपरवाडा, भागली में पेयजल आपूर्ति के लिए एसआर टंकी का निर्माण करवाया जावे, चवरछा,बाला आदि गांवों का नाम लेकर जनता जल मिशन के अंतर्गत जोड़ने व नर्मदा जल हेतु उम्मेदाबाद में पम्पिंग स्टेशन पर अतिरिक्त पम्प सेट हो,जिससे पम्पिंग मशीन खराब होने पर पेयजल आपूर्ति में गांवों में समस्या न आ सके, इसी प्रकार विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आहोर विधानसभा क्षेत्र के गांवों की समस्याओं को लेकर जल संसाधन व पेयजल आपूर्ति मंत्री का सदन में उक्त समस्याओं के निस्तारण हेतु ध्यान आकर्षित करवाया गया।
Tags
ahore