वार्षिकोत्सव में विधायक कुमावत ने छात्रावास में हेड पंप खुदवाने की घोषणा

वार्षिकोत्सव में विधायक कुमावत ने छात्रावास में हेड पंप खुदवाने की घोषणा 


बालिका पढेगी तो दो घरो को रोशन करेगी: विधायक कुमावत


एक आईना भारत 

खरोकडा / खौड गांव स्थित आई सुखी बाई चंदनमल लोढा राजकीय बालिका उमावि में शनिवार को वार्षिकोत्सव ,पुरस्कार वितरण, भामाशाह सम्मान पूर्व विद्यार्थी सम्मान का आयोजन मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत विशिष्ट अतिथि सरपंच दुर्गा दाधीच एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ हुआ।



विधायक ने की छात्रावास में हेड पंप खुदवाने की घोषणा की 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कुमावत ने शारदे बालिका छात्रावास में हैंडपंप खुदवाने की घोषणा करते हुए कहा की आज के युग में बालिका शिक्षा की आवश्यकता है, एक बालिका पढेगी तो दो घरों को रोशन करेगी, साथ ही महिला हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। इसलिए बालिकाओं को शिक्षित होकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। सरपंच दुर्गा दाधीच ने विद्यालय विकास में हमेशा तत्पर रहने तथा बालिकाओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एसीबीईओ प्रेम कुमार ने अभिभावकों को बेटा- बेटी में भेद नहीं करके बेटियों को शिक्षित करने तथा बेटियां को अध्यन कर शिक्षा अर्जित कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान पूर्व सरपंच रूपेश दाधीच ने बालिका शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए।





गार्गी पुरस्कार प्राप्त बालिकाओं को किया सम्मानित


प्रधानाचार्य हेमंत कुमार दवे ने अतिथियों भामाशाह ग्रामीणों का आभार जताते हुए विद्यालय में संचालित गतिविधियों तथा बालिकाओं के बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक, देशभक्ति तथा राजस्थानी से ओतप्रोत गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान दसवीं व बाहरवी बोर्ड में गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन हरीश व्यास ने किया।



यह भी रहे मौजूद

एसीबीईओ प्रेम कुमार, सरपंच दुर्गा दाधिच, उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया, भामाशाह अजीत लोढा, चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच रुपेश दाधिच, पूर्व सरपंच मंजू चौधरी, समाजसेवी किरणसिंह चौहान, भाजपा नेता मुकेश सीरवी, हंसराज मेगवाल, समाजसेवी गोविंददास वैष्णव, व्याख्याता महेंद्र देवपाल, शिक्षक हरीश व्यास समेत ग्रामीण एवं बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रही।
और नया पुराने

Column Right

Facebook