एक आईना भारत
वन विभाग का रेंजर दस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
जोधपुर ग्रामीण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई पावटा सब्जी मण्डी के सामने निजी स्कूल के पास कार में रिश्वत लेते रेंजर अशोकाराम को रंगे हाथों पकड़ा
माचिाया बायोलॉजिकल पार्क में पदस्थापित है रेंजर अशोकाराम एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के नेतृत्व में कार्रवाई वाइल्ड लाइफ अधिनियम के तहत जब्त गाड़ी को छोडऩे की एवज में मांगे थे 50 हजार रुपए गोपनीय सत्यापन में भी परिवादी से रिश्वत राशि ली रिश्वत लेने के लिए रेंजर ने परिवादी को पावटा सब्जी मण्डी के सामने गली में स्थित निजी स्कूल के पास बुलाया रेंजर ने कार में बैठे-बैठे दस हजार रुपए लिए, तभी एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा पुलिस चौकी पावटा में चल रही है एसीबी की कार्रवाई जारी है।
Tags
Jodhpur