जोधपुर 17 मार्च
कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिह गहलोत ने बताया कि क्रांतिकारी पत्रकार सतनारायण जोशी को राष्ट्रीय चैनल सुदर्शन न्यूज़ द्वारा राजस्थान कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर कामधेनु सेना ने माला साफा व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया गहलोत ने बताया की कामधेनु सेना हमेशा मीडिया व प्रशासन को साथ में लेकर सेवा कार्य करती रही है और सुदर्शन न्यूज़ हमेशा राष्ट्रवादी गौ माता और जनहित मुद्दों को प्रमुखता से उठाता रहा है इसी संदर्भ में निडर और निर्भीक पत्रकार सतनारायण जोशी को राजस्थान कोऑर्डिनेटर बनने पर कामधेनु सैनिकों में खुशी की लहर है स्वागत के दौरान कामधेनु सेना जोधपुर जिला अध्यक्ष कालूराम प्रजापत तहसील अध्यक्ष गजेंद्र सेन सुरेश गोदारा अर्जुन सिंह राजपूत चारण भागीरथ इणकिया महादेव जाखड़ सुभाष पोसवाल सुरेश छाबा सहित कई कामधेनु सैनिक उपस्थित थे।
Tags
Jodhpur