फैशन


 

Breaking News

आजादी के 75 साल बाद भी खानपुर- कोटकास्तां में सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं, यात्री परेशान






आजादी के 75 साल बाद भी खानपुर- कोटकास्तां में सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं, यात्री परेशान

जालोर से भीनमाल रुट पर चलने वाली ग्रामीण बस सेवा को कोटकास्तान- खानपुर से चलाये जाने की मांग

भीनमाल- पंचायत समिति भीनमाल अंतर्गत ग्राम पंचायत खानपुर एवं कोटकास्तां गांव में आजादी के 75 साल बाद भी सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों एवं राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता टीकमाराम भाटी ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजकर खानपुर को सरकारी बस सेवा से जोड़ने की बात कही। ज्ञापन में बताया कि भीनमाल से खानपुर की दूरी 10 किलोमीटर व जालोर जिला मुख्यालय से खानपुर की दूरी 65 किलोमीटर है। जालोर से भीनमाल रुट पर चलने वाली एक भी बस खानपुर में नही आने से आवागम में भारी समस्या उत्पन होती है। वही उच्च माध्यमिक तक विद्यालय नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन हेतु भीनमाल जाना पड़ता है लेकिन बस सुविधा नहीं होने के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती है।
ज्ञापन में बताया कि जालोर रामसीन भीनमाल रुट पर चलने वाले बसों को घासेडी गांव से 3 किमी दूर स्थित कोटकास्ता ओर वहां से 2 किमी दूर स्थित खानपुर होते हुए सम्पर्क सड़क पर रूट बदले तो ग्रामीणों को सहूलियत हो सकती है। वही भीनमाल से रवाना होने वाली बस खानपुर कोटकास्तान होते हुए पुनः सम्पर्क सड़क होते हुए रामसीन व जालोर जा सकती है।
टीकमाराम भाटी ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी भीनमाल व जसवंतपुरा उपखण्ड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सरकारी बस सेवा नहीं होने के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। छोटे छोटे कार्य को लेकर भीनमाल व जालोर की यात्रा करनी पड़ती है। खानपुर व कोटकास्तां गांव में सरकारी बस सेवा उपलब्ध नही होने के कारण निजी वाहन से यात्रियों को आवागमन करना पड़ रहा है। निजी टेक्सी वाले भीनमाल कस्बे की दूरी मात्र 10 किमी होने के बावजूद भी 15 से 20 रूपये प्रतियात्री वसूल कर रहे है। कई यात्रियों से तो मजबूरी में इससे भी अधिक वसूली कर देते है।

कोई टिप्पणी नहीं