स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

एक आईना भारत।उम्मेदपुर
 
 राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल हरियाली में बुधवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलापरिषद सदस्य लक्ष्मी मीणा हरियाली व विशिष्ठ अतिथि पंचायत समित सदस्य प्रतिनिधी विक्रमसिह पचानवा,संरपच बलाराम देवासी ,उपसंरपच मालाराम मीना,एसएमसी अध्यक्ष वचनाराम मीणा, अमृत देवासी व अध्यक्षता प्रधानाचार्य बीना बायर रहे। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रधानाचार्य बीना बायर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।कार्यक्रम के दौरान भामाशाह व प्रथम स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को मोंमेटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रतनसिह मालपुरा, ईश्वरसिह बेदाना,रामसिह शंखवाली, इंद्रसिह मोरूआ ,लाखाराम डोडियाली,राणुसिह आलावा सहित गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।
और नया पुराने