धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

एक आईना भारत।उम्मेदपुर

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेदाना पुराना में बुधवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि -महेंद्र पाल सिंह बालोत, विशिष्ट अतिथि- पीईईओ प्रतापा राम गर्ग एवम् पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्रम सिंह पचनावा तथा अध्यक्षता प्रधानाध्यापक भंवरसिंह बालोत ने की।इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान शरीरिरिक शिक्षक प्रभुराम चौधरी, ANM वंदना भाटी,सावित्री कंसारा,सविता गोटिया,संतोष देवी,विजयलक्ष्मी, नया बेदाना प्रधानाध्यापक, विजयलक्ष्मी सांधू और व्याख्याता अचल सिंह बेदाना उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह हीराराम प्रजापत,विक्रमसिंह बालोत, वीरेंद्र सिंह,छैल सिंह,चुनीलाल माली सहित प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र - छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर आगनवाड़ी कार्यकर्ता पारस कंवर,पुष्पा देवी,एसएमसी अध्यक्ष गणपत सिंह बालोत, नरेश दमामी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने