नवनिर्वाचित सभापति व पार्षदों के स्वागत समारोह का आयोजन अंबेडकर स्मृति भवन नागौर में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जिला शाखा नागौर द्वारा

नवनिर्वाचित सभापति व पार्षदों के स्वागत समारोह का आयोजन  अंबेडकर स्मृति भवन नागौर में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जिला शाखा नागौर द्वारा 

एक आईना भारत  

नागौर के  अंबेडकर स्मृति भवन नागौर में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जिला शाखा नागौर द्वारा नगर परिषद नागौर के नवनिर्वाचित सभापति मीतू बोथरा , पार्षदों व प्रतिनिधियो का स्वागत समारोह रखा गया।
इस कार्यक्रम में सभापति मीतू बोथरा, पार्षद नवरत्न बोथरा ,अजय चांगरा ,ओमप्रकाश तंवर,हरिराम जाखड़, सुनील चौधरी ,गोविंद कड़वा , हरिराम लोमरोड,अविनाश ,शेर मोहम्मद कुरेशी ,दीपक सैनी, नौशाद ,रामनिवास सहित सभी नगर परिषद पार्षदों का अभिनंदन किया गया । वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान जयपुर के उपाध्यक्ष  बीएल भाटी भी अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। और नवनियुक्त पार्षद व अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष भजन सिंह ने सोसायटी के विकास के लिए सभापति से निवेदन किया जिस पर सभापति मीतू बोथरा  ने वेलफेयर सोसाइटी के विकास के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया । पार्षद गोविंद कड़वा ने भी सोसाइटी को हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया और कहा की बाबा साहेब ने हम सबको  सही रास्ते पर चलना सिखाया है।
स्वागत समारोह में वेलफेयर सोसाइटी के सचिव ओपी वर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन पी ,आर ,चायल द्वारा किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook