श्रीमद् भागवत संगीतमय कथा का हुआ समापन
एक आईना भारत
चाकसू कस्बे के मनोहरा तालाब पर स्थित श्री गोपीनाथ जी मंदिर के चतुर्दस पाटोत्सव के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा आयोजित वृंदावन के कथावाचक रामसुमिरनदास के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत संगीतमय कथा का शनिवार को समापन हुआ। कथा के मुख्य यजमान पंडित देवी सहाय शर्मा, नंद किशोर रहे। रविवार को कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर श्री गोपीनाथ जी अभिषेक करते हुए फूल बंगला झांकी सजाई गई। तत्पश्चात बधाई गान एवं फागोत्सव मनाते हुए उपस्थित श्रद्धालु महिलाएं एवं पुरुष प्रस्तुत भजनों झूमते हुए आनंद लिए।
Tags
chaksu