पटवारियों के काम छोड़ने से किसानों को हो रही समस्याओ को लेकर जिला परिषद सदस्य चौधरी ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र भर में पटवारियों द्वारा अतिरिक्त प्रभार का कार्य छोड़ने से किसानों सहित आमजन को हो रही परेशानी को लेकर जिला परिषद सदस्य सज्जन चौधरी ने जिला कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में चौधरी ने बताया कि पटवारी गण द्वारा छोड़े गये अतिरिक्त चार्ज से किसानो और आम जन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि इस सबन्ध में जिला कलेकटर अंशदीप को ज्ञापन सौपकर समस्या समाधान की मांग की गई है !चौधरी ने ज्ञापन में बताया की पटवारी गण द्वारा अतरिक्त चार्ज को लेकर अतरिक्त चार्ज छोड़ कर 15 जनवरी से हड़ताल की जा रही है जिससे किसानो को गिरदावरी करवाने में समस्या आ रही है और आमजन को जरुरी दस्तावेज और नामांतरण करवाने में समस्या आ रही है ! इसके साथ ही छात्र छात्राओं ओर जमीनी मामलों में भी लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इस मौके पर जिला कलेक्टर अंशदीप ने जल्द ही कुछ व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया !
Tags
marwarjunction