नादाणा विद्यालय में हुए वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

नादाणा में वार्षिकोत्सव आयोजित, समारोह में जलकी राजस्थानी संस्कृति








कार्यक्रम में होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित

एक आईना भारत / अशोक राजपुरोहित 


खरोकडा / नादाणा भटान् के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह तथा पूर्व विद्यार्थी सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रानी प्रधान श्याम कंवर गिरधारीसिंह बोलागुडा, सरपंच किरण राव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाराम मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानी प्रधान बोलागुडा ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यालय की प्रतिभाओं में निखार आता है, साथ ही उन्होंने विद्यालय विकास में हर समय तैयार रहने की बात कही । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाराम मीणा ने बालक -बालिकाओं को विद्यालय में अध्ययन व शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने तथा ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की । साथ ही उन्होंने  विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में शिक्षकों की महती भूमिका होना बताया। सरपंच किरण राव ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षित होकर आगे बढ़ने को कहा , तथा शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षित होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । ढारिया प्रधानाचार्य योगेशसिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को पढ़ने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रुचि रखने का आवहान किया। कार्यक्रम के दौरान खौड पीईईओ शांति चौहान ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेश कुमार झालानी ने अतिथियों, भामाशाहो व ग्रामीणों का आभार जताते हुए विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों तथा विद्यार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।




सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन 

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक व देशभक्ति तथा राजस्थानी से ओतप्रोत गीतों पर शानदार प्रस्तुति पेश की। समारोह में देवेंद्र मीणा पूर्व विद्यार्थी कक्षा 12 ने बोर्ड परीक्षा में कड़ी मेहनत से 91अंक हासिल करने पर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रतिभावान छात्र-छात्राओं भामाशाहो को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया।



यह भी रहे मौजूद
मुख्य अतिथि
रानी प्रधान श्याम कंवर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाराम मीणा, विशिष्ट अतिथि गिरधारीसिंह बोला गुडा, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित, सरपंच किरण राव, समाजसेवी श्रवणसिंह राव, पूर्व सरपंच हनवंतसिंह राठौड़, प्रधानाचार्य राजेश झालानी, चांचौडी सरपंच पूनमसिंह राजपुरोहित, ढारिया प्रधानाचार्य योगेशसिंह राठौड़, बुसी प्रधानाचार्य तनुप्रिया बारहठ, खौड प्रधानाचार्य शांति चौहान, डुठारिया प्रधानाचार्य नेनाराम,  वणदार प्रधानाचार्य विनीता चौधरी, एमएमसी अध्यक्ष मांगूसिंह राव, सरपंच फतेहसिंह, व्याख्याता जितेंद्रसिंह राजपुरोहित, अरविंदसिंह राव नादाणा, समाजसेवी भगवतसिंह नादाणा, अर्जुनसिंह राजपुरोहित, पूर्व पाचार्य रूपसिंह, भूपेंद्रसिंह राव, जगतसिंह, वार्ड पंच भूरसिंह, समाजसेवी सुरेश कुमार सुथार, जसवंतसिंह, महिपालसिंह, राजेशसिंह, इंद्रसिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
और नया पुराने