थांवला में कोविड टीकाकरण लगाया गया
जालौर जिले के निकट थांवला गाँव में चला जा रहे, राज्य सरकार की ओर से कोवीड 19 से बचाव को लेकर चलाए का रहे टीकाकरण गांव थांवला में ग्राम पंचायत भवन थांवला में 60 वर्ष की आयु के लोगो के एवं 45 से 59 वर्ष तक जो गंभीर बीमारी वालो के कोरिना वैक्सीन का टीका लगाया गया। निरक्षण के दौरान पी ई ई ओ साहब सकाराम बामणिया , डाक्टर देवराज सिंह राजपुरोहित हरजी, सरपंच उर्मिला कंवर, ग्राम विकास अधिकारी बुधाराम गोदारा , कनिष्ठ लिपिक दिग्विजय सिंह , ए एन एम सविता सोलंकी, सरिता गोस्वामी, मेल नर्स भोप सिंह, रावत सिंह, अध्यापक सरुप सिंह, पंचायत सहायक रतन सिंह , जेठूसिंह , नरेंद्र कुमार, कंचन मेघवाल , आंगन वादी कर्ता शारदा सोलंकी पुष्पा मीणा , सुकी सोलंकी, संतोष कंवर रुकसाना , सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कुमार पुरोहित विक्रम सिंह जेतावत, सामाजिक कार्यकर्ता लकमा राम मेघवाल मांगी लाल मेघवाल , खेता राम जबर सिंह अन्ना राम , चुन्नीलाल उपस्थित थे!
Tags
jalore