पानी की सप्लाई सुचारु नही होने से क्षतिग्रस्त हो रही है जीएलआर पेयजल के लिए लाखो की लागत से खर्च कर बनाया था जीएलआर
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के मोरुआ गांव के श्यामसिह के वेरे के पास व बड़ी नहर के पास में दो वर्ष पहले लाखो रुपये की लागत से बनाई थी जीएलआर टंकी तक पानी सप्लाई के लिए पाईप लाईन बिचाने भुल गये अधिकारी जिसकारण पानी की सप्लाई सुचारु नहीं होने से जीएलआर दो वर्ष से हो रही है जर्जर ।पंचायत समिति सदस्य शोभाकंवर पचानवा ने बताया की दो वर्ष पहले पेयजल पानी की समस्या को देखते हुए ग्रामपंचायत उम्मेदपुर के पुर्व संरपच प्रशासन के कार्यकाल में दो जीएलआर बनाया था। लाखों रुपये की लागत से जीएलआर बनाया था लेकिन अब पानी की सप्लाई के लिए पानी की पाईप डलावाकर कनेशन करना भुल गये अधिकारी ।अब यह दो वर्ष से पानी की सप्लाई नही होने से पुरी तरह जर्जर हो रहे है जलापुर्ति के अभाव में यह दो वर्ष से नकारा साबित हो रहे है। जीएलआर पानी की सप्लाई शुरु करवाने के लिए सम्बधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराने व पंचायत समिति साधारण सभा में भी अवगत कराने के बाद भी कोई अधिकारियों ने ठोस कदम नहीं उठाया ।प्रशासन की अनदेखी जनता पर पड़ रही है भारी प्रशासन की अनदेखी के कारण मंहगे दामों में पानी टैंकर डलवाकर प्यास बुझानी पड़ रही है व बेचारा पशुओ को भी पानी की समस्या हो रही है अगर समय रहते पानी की सप्लाई शुरु नही की तो मजबुरन धरने पर बैठना पड़ेगा। समाचार पत्रों में कई बार खबर प्रकाशित करने के दौरान भी कोई अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।
Tags
ummedpur