असामाजिक तत्वों के खिलाप कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



एक आईना भारत

असामाजिक तत्वों के खिलाप कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर ग्रामीण  पंचायत समिति चामू क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोड़ता अचलावता के ग्राम आबादी में बने ठाकुर जी के मंदिर सार्वजनिक सभा भवन आंगनवाड़ी केंद्र तथा प्राचीन (पूर्वजो) के समय बनी चौहटे की छतरी आदि सार्वजनिक  मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु वृक्षारोपण के लिए ग्राम पंचायत की ओर से 06.11.20 को प्रस्ताव प्रतिलिपि के तहत लगभग इन परिसर के चारों तरफ चार पांच बीघा जमीन पंचायत द्वारा आरक्षित की गई है जिसकी वृक्षारोपण के रखरखाव हेतु जन सहयोग द्वारा सरपंच व ग्रामीणों के द्वारा नियुक्त कुछ प्रतिनिधि मंडल द्वारा जन सहयोग से राशि एकत्रित करके उक्त जमीन की निगरानी के लिए जारी करवाकर तारबंदी की गई एवं पंचायत द्वारा आगामी वार्षिक योजना में कुछ पेड़ पौधे एवं सहयोग से सौंदर्यकरण हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। परंतु गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उस जमीन को हड़पने के  नीयत से उक्त आबादी भूमि में लगी पटिया व तारबंदी को तोड़कर कब्जा करने की नियत से लगातार प्रयास करते जा रहे हैं पूर्व में कुछ समय पहले भी सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारी सहित पुलिस थाने में भी अवगत करवाया लेकिन इसकी तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है सोमवार को एसडीएम साहब बिडीओ साहब को इसके लिए ज्ञापन दिया गया। और ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी करावे।
और नया पुराने