श्याम भक्तो ने बाबा के दरबार मे चढ़ाया निशान
एक आईना भारत
चाकसू से श्री श्याम निशान संघ परिवार के तत्वाधान में 16 वीं डाक निशान यात्रा 21 घंटे में बाबा के दरबार पहुची। जहा सभी श्याम भक्तो ने निशान अर्पित किया। श्री श्याम संघ परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते जुलूस नहीं निकालते हुए कम से कम श्रद्धालुओ को सुरक्षित साथ लेकर खाटू धाम में 21 घंटे में निशान चढ़ाया।
Tags
chaksu
