*सड़क से लेकर विधानसभा सभा तक उठी एबीवीपी कि आवाज '' संघर्ष की जीत'*




*सड़क से लेकर विधानसभा सभा तक उठी एबीवीपी कि आवाज '' संघर्ष की जीत'*

एक आईना भारत 
आहोर 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई आहोर द्वारा राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर चार दिन से धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल चल रही थी। जिसमे विभिन्न मांगे जैसे नवीन भवन निर्माण कार्य पुनः शुरू एवम् शौचालय व्यवस्था, व्याख्याताओं की नियुक्ति ,महाविद्यालय आहोर को  यूजीसी से  पीजी में क्रमोन्नत जैसी अन्य मांगे थी। जिसमे विधायक राजपुरोहित ने एबीवीपी की विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया एवं उच्च शिक्षा मंत्री से भी आश्वासन मिला कि भवन निर्माण का कार्य अप्रैल माह में शुरू किया जाएगा एवं व्याख्याताओं की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से की गई और शौचालय निर्माण हेतु  सरपंच सुजाराम प्रजापत ने आश्वासन दिया कि कुछ दिनों में इस कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। महाविद्यालय में हुए पंखे के कारण हादसे में एक छात्रा और छात्र के सिर में तीन टांके  की आए थे। जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तुरंत राजकीय अस्पताल में पहुंचाया एवं इलाज करवाया जिसमें एबीवीपी एवं पत्रकारों के सहयोग से प्रशासन तुरंत प्रभाव से हरकत में आया और टेबलो को हटवा कर छत के पंखे की जगह दीवार पंखे  लगाने का निर्णय लिया गया। समस्त मांगों पर उच्च स्तरीय वार्ता होने के बाद सभी मांगों पर सहमति बनी व  चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं को उपखंड अधिकारी आहोर एवं सुजाराम प्रजापत सरपच  ,कॉलेज व्याख्याताओं ने धरना स्थल पर पहुंच  कार्यकर्ताओं को ज्यूस पिलाकर भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया। जिसमें प्रशासन को अवगत करवाया गया कि कुछ दिनों में कार्य शुरू नहीं होता है तो पुनः धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। इस मौके पर विभाग संयोजक सूजाराम देवासी जिला सहसंयोजक प्रवीण गर्ग प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण माली भैसवाडा सुमित्रा कुमारी विजय गर्ग जिला sfs संयोजक किशोर चौधरी जिला कार्यकारिणी सदस्य महिपाल चौधरी नगर मंत्री नरेश माली नगर मंत्री मनोज प्रजापत नगर छात्रा सह प्रमुख रीना सुथार, प्रियंका चारण नगर sfd संयोजक भावेश पुरी नगर कला मंच संयोजक गोविंद कुमार गोपाल चौधरी, शैतान सिंह प्रवीण माली किशन कुमार सुमन राजपुरोहित करिश्मा सोनी ,ज्योति माली ,जया राजपुरोहित सुनील चंदेल हीना वैष्णव सुशीला सुथार उपस्थित रहे
और नया पुराने