ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर दिखा उत्साह, टीकाकरण के बाद शेयर किये सुझाव





ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर दिखा उत्साह, टीकाकरण के बाद शेयर किये सुझाव

जालौर  आज बेदाना में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कोवीड 19 से बचाव को लेकर चलाए का रहे टीकाकरण कार्यक्रम का  आज गांव बेदाना के आदर्श राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेदाना में 60 वर्ष की आयु  एवं उनसे ऊपरी आयु वर्ग के लोगो के एवं 45 से 59 वर्ष तक जो बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों  को कोराना वैक्सीन का टीका लगाया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक नाथा राम मेघवाल, डॉ चन्द्र शेखर विश्नोई गुड़ा बालोतान, सरपंच स्वरूप कंवर, एएनएम वंदना भाटी  बेदाना, सुनीता कुमारी मालपुरा मोहिनी कुमारी उम्मेदपुर , मेल नर्स बस्ती मल गर्ग, , बी एल ओ भंवर सिंह बलोत भरत कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर  मंगला राम , शारीरिक शिक्षक प्रभु राम चौधरी , अध्यापिका संतोष देवी , आंगनवाडी कर्ता पारस कंवर ,आशा सहयोगिनी पुष्पा देवी  , सामाजिक  कार्यकर्ता अजय पाल सिंह राजपूत बेदाना   लादूराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook