गौ सेवक नरसिंह गहलोत को जोधपुर रत्न सम्मान से नवाजा





गौ सेवक नरसिंह गहलोत को जोधपुर रत्न सम्मान से नवाजा

 जोधपुर

कामधेनु सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी केवल चंद टाक ने बताया कि कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी वह वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह गहलोत को राष्ट्रीय मानव अधिकार न्याय एवं सुरक्षा ट्रस्ट नई दिल्ली की तरफ से आयोजित जोधपुर रत्न सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया| मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल ने कहा कि हम देख रहे हैं कि गहलोत लंबे समय से गौ सेवा से जुड़े हुए हैं और कोरोना का हाल में भी इनकी सेवाएं बहुत अच्छी रही उसको देखते हुए उनको यह सम्मान दिया जा रहा है इस दौरान कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश गहलोत बालेसर तहसील अध्यक्ष महादेव शर्मा बालू रतनगढ़ दीपाराम सांखला बालेसर नगर नगर मीडिया प्रभारी व सीमा पालीवाल जैसलमेर नरेंद्र सिंह राजपुरोहित तिवरी सहित कई कामधेनु सैनिक व मानव अधिकार संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे सम्मान मिलने पर कालूराम प्रजापत जिला अध्यक्ष कामधेनु सेना सुरेश गोदारा परशुराम बामणिया गौरी शंकर पारीक महादेव जाखड़ नितेश कच्छावा प्रकाश भाटी पंकज सांखला गौरव भाटी गोवर्धन गहलोत अक्षत टाक सहित सभी लोगों ने नरसिंह गहलोत को बधाई दी
और नया पुराने