नाबालिक के साथ 8 बार दुष्कर्म का आरोपी हुआ हुआ गिरफ्तार





नाबालिक के साथ 8 बार दुष्कर्म का आरोपी हुआ हुआ गिरफ्तार

हिन्दू संघटन व व्यापार मंडल ने बाजार बंद रख किया प्रदर्शन,ज्ञापन देकर मामला खुलासे की हुई मांग


 मारवाड़ जंक्शन:-उपखण्ड क्षेत्र के सिरियारी थानांतर्गत जोजावर गाँव मे लड़की को बहला फुसला कर शादी का झांसा देने व दो साल तक बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ! गौरतलब है कि दो दिन पहले एक लड़की ने कीटनाशक दवाई खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमे परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुँचाया जहां लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है वही सोशल मीडिया पर लड़की का वीडियो वायरल होते है हिन्दू समाज के विभिन्न संघटन व जोजावर व्यापार मंडल ने मिलकर पूरा बाजार बंद रख पुलिस चौकी जोजावर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया हालात बिगड़ते देख पाली से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह व सोजत वृताधिकारी हेमंत जाखड़  मोके पर पहुंचे व ग्रामीणों से समझाइस की । यहां पुलिस ने बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखते हुए एतिहात के तौर पर आरएसी के पुलिस जवान सहित आसपास के पुलिस थानों से भी जाप्ता मौके पर मुस्तेद नजर आए । यहां हिन्दू संघटन व व्यापार मंडल ने मिलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपी को कठोर सजा दिलाने व मामले में खुलासा करते हुए सभी दोषी व्यक्तियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की । इस मौके पर जोजावर,खिंवाड़ा,आऊवा,राणावास सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों व जोजावर के लोग पुलिस चौकी के बाहर उमड़े व जमकर नारेबाजी की ।
और नया पुराने