स्वास्थ्य केन्द्र पर 1174 व्यक्तियों को टीकाकरण




एक आईना भारत

पाली सिटी

स्वास्थ्य केन्द्र पर 1174 व्यक्तियों को टीकाकरण 

 अप्रैल पाली सिटी जिला प्रशासन एवं राजीव गांधी स्वास्थ्य सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को प्रताप नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र समेत आस-पास की रहवासीय काॅलोनियों के बासिंदों ने टीकाकरण करवाया। जिला कलक्टर अंश दीप ने गुरूवार सवेेरे इस टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की और से इन दिनों चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में आयु वर्ग श्रेणी के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने आमजन से वैक्सीन के प्रति फैलाई जाने वाली किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से बचने की अपील की। जिला कलक्टर ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह प्रमाणित है और कोरोना से बचाव के लिए भरोसा किया जाना जरूरी है। जिला कलक्टर ने कोरोना की वैक्सीन ले चुके लोगों से भी कोविड़ उपयुक्त व्यवहार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क के साथ दो गज की दूरी के नियम का पालन करना जरूरी है। 
राजीव गांधी स्वास्थ्य सेवा समिति के अध्यक्ष केवलचन्द गुलेच्छा ने बताया कि कोरोना टीकाकरण शिविर में राजीव गांधी स्वास्थ्य सेवा समिति के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया तथा शिविर में आए लोगों के टीकाकरण में सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर 1174 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। शिविर सवेरे 8 से सायं 5 बजे तक आयोजित शिविर में 45 वर्ष से अधिक आयु लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में आए लोग अपने साथ आधार पहचान पत्र लेकर आए जिनका हाथों हाथ पंजीकरण कर उन्हें वैक्सीन की डोज के लिए नामांकित किया गया। शिविर में सहयोगकर्ताओं द्वारा छाछ, जूस, पानी आदि की व्यवस्था की गई। 
शिविर में उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, अधीक्षण अभियंता रामेश्वरलाल शर्मा, पार्षद भंवरराव, अनिल गुलेच्छा, गणपत मेघवाल, विकास चौधरी, धर्मेन्द्र अरौडा, विजय जोशी, अर्जुनसिंह भाटी, राजू सोलंकी, शोभा परिहार, राधा राव, पदमसिंह राणावत, गंगाराम, कपील पानेचा समेत कई अधिकारी व क्षेत्र के नागरीक मौजूद रहे।
और नया पुराने