कोरना वैक्सीनेशन कैंप स्थगित





कोरना वैक्सीनेशन कैंप  स्थगित

जोबनेर

जोबनेर(निस):-जोबनेर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जोरपुरा जोबनेर  डयोढी मूंडवाडा में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप 9 अप्रैल को आयोजित  किया जा रहा था । स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष गिरधारी मामोडिया ने बताया कि हम पिछले एक हफ्ते से ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों को जागरूकता अभियान चला रहे थे ।एन वक्त पर जब सांभरलेक बीसीएमओ राज चौधरी ने सूचना दी कि वैक्सीन खत्म हो गई है आगामी आदेश तक स्थगित किया जा रहा है जब युवाओं को बहुत ही निराशा हाथ लगी युवाओं ने बहुत ही जोश उत्साह के साथ क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला रहे थे l जब शाम को  बीसीएमओ सांभरलेक राज चौधरी ने सुचना दी कि कोरोना वैक्सीन की अनुउलब्धता होने के कारण  शुक्रवार को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन कैंप  अग्रिम आदेश  तक स्थगित किया गया है  वैक्सीन उपलब्धता पर पुनः  कैंप आयोजित किए जाएंगे । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में की  जा रही तैयारियां पर  युवाओं को निराशाजनक रही।
और नया पुराने