शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर 15 से अधिक बकरियां जिंदा जली





शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर 15 से अधिक बकरियां जिंदा जली

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के गांव थली में गुरुवार को शाम 5 बजे के आसपास थली निवासी मंगल सैनी के झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने से बाड़े में बंधी 15 से अधिक बकरियां जिंदी जली, वहीं एक भैंस झुलसी, आग की लपेटे तेज होने पर घरेलू सामान सहित नगदी रूपए भी जल गए। वहीं  सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड वाहन व चाकसू पुलिस भी पहुंची। फायर ब्रिगेड ड्राइवर हरपाल, कमलेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया,  लेकिन जब तक आग में बकरियां जल गई थी। मौके पर फायरमैन बाबूलाल जांगिड़ ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। वही थली  सरपंच भूरी देवी ने बताया कि यह गरीब परिवार है शाम को अचानक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी जिससे इस आगजनी में पीड़ित  का बड़ा नुकसान हुआ है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook