कार्यालय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - दासपा, भीनमाल में आयोजित हुआ कोविड 19 टीकाकरण का प्रथम डोज
भीनमाल । स्थानीय राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दासपा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का कोविड - 19 टीकाकरण
प्रथम डॉज एवं 59 वर्ष से अधिक उम्र के लाभर्थियो के द्वितीय [2nd ] डॉज का टीकाकरण किया जा रहा है पिछले
1 अप्रेल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोजाना सेवा चालू है रोजाना सैकड़ो लाभर्थी टीकाकरण लाभ ले रहे है साथ
ही PHC दासपा में 2 टींम बन कर अन्य ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्य करवाया जा रहा है नासौली गांव में
रा. उ. मा. वि.भागलसेपटा में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है दोपहर 2 बजे तक नासौली में 122 प्रथम डॉज एवं
42 द्वितीय डॉज एवं प्रा स्वा केंद्र दासपा में 52 प्रथम एवं 32 द्वितीय डॉज लगी है| टीम प्रभारी डॉ.आशीष कुमार गजेसिंह ,
गोपाल सिंह, छैलसिंह, भवरलाल,संतोष खत्री,वागाराम,झिमा धनखड, विमला बिश्नोई पीईईओ. दासपा । ऑनलाइन
कार्य विजय बेेंनीवाल डीईओ pHC. दासपा दीपेश दईया [ अध्यापक ] अभिषेक दाधीच (अध्यापक) विजय सिंह द्वारा पुरे सप्ताह में सराहनीय कार्य किया
जा रहा है दिनांक 08/04/21 को यूपीएस नवापुरा चौपावतान एवं सावतलाई दासपा में टीकाकरण किया जायेगा| कल शिक्षा विभाग के
कर्मचारियों के प्रथम एवं द्वितीय डॉज लगाई जाएगी | ग्रामीणों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखा गया है दासपा टीम का
कार्य पुरे ब्लॉक में सराहनीय है।
Tags
bhinmal