2 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार





2 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

शांति भंग के आरोप में 6 व्यक्ति गिरफ्तार

फुलेरा

फुलेरा (निस):-जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के द्वारा चलाये गए ऑपरेशन धरपकड़  के तहत गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम हेतु अभियान में फुलेरा थानाधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए 2 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली,व कस्बे में शांतिभंग करने के मामले में 6 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया । थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी संजय कुमार पुत्र छोटे लाल,निवासी श्रीराम नगर,फुलेरा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, वही 13 अप्रैल को विपिन कुमार, आनंद राय, कुलदीप, जगतपाल, विक्रम व विजय कुमार को कस्बे में शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया ।  वहीं थाना अधिकारी ने बताया कि ऐसे स्थाई वारंटीओं एवं गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।
ये रहे टीम में शामिल:-
 थानाधिकारी रणजीत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रामसहाय, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल अविनाश कुमार, सुभाष चंद्, रामचंद्र, हरीश कुमार, रोशन लाल व रामदेव ने टीम वर्क कर ऐसे वांछित अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की ।
और नया पुराने