जिले में 2 नए कोरोना पॉजीटिव आए , मंगलवार को जालौर शहर शांतिपूर्ण एक भी केस नहीं
जालौर शहर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया, जालौर मुख्यालय में एक भी केस नहीं आने से मंगलवार को जिसे शहरवासियों ने राहत की सांस ली मंगलवार के दिन पूरे जिले में दो ही कोरोना पॉजिटिव के दो केस पाएं गया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 2 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिले में 1 सायला एवं 1 बोरवाड़ा में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6307 हो गई है। इनमें से 5804 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 17 हजार 195 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 9 हजार 986 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 444 है।
Tags
jalore