जोरपुरा जोबनेर में 231 महिला पुरुषों ने लगाई वैक्सीन
जोबनेर
जोबनेर(निस):-कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत जोरपुरा जोबनेर में कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया उसमें 231 महिला पुरुषों ने वैक्सीन लगवाई इस मौके पर वैक्सीन लगाने में ए एन एम प्रति शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी मामोडिया, मंजू यादव, सुनीता वर्मा, सरोज जैन, पंचायत सहायक नवरत्न वर्मा सरपंच गोरा देवी कुमावत, बीएओ रामेशवर , मदन सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया ।
Tags
jobener