नागरिक अधिकार मंच ओर थाना फुलेरा व नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जागरूकता अभियान
फुलेरा
फुलेरा(निस):-प्रदेश में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, देश के कुछ राज्यों जैसे महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात आदि में कोरोना बहुत ही तेज गति से फैल रहा है । छोटी सी लापरवाही हमारे लिए संकट पैदा कर सकती हैं । सरकार की ओर से शादी समारोह, व्यवसाय व अन्य गतिविधियों के लिए छूट दी गई है, छूट आपकी सुविधा के लिए है लेकिन लापरवाही का व्यवहार कोरोना संक्रमण बढ़ा रहा है । ऐसी कोई भूल ना दोहराये जिससे फिर क्वारंटाइन, आइसोलेशन जैसी परेशानियों से गुजरना पड़े या लॉक डाउन की स्थिति फिर से पैदा हो । इसी के तहत फुलेरा में मंगलवार को नागरिक अधिकार मंच, पुलिस प्रशासन व नगर पालिका मंडल के संयुक्त तत्वाधान में नागरिकों को जागरूक करते हुए पंपलेट व मास्क वितरित किए । वही नगर पालिका कर्मचारियों व पुलिस ने कस्बे में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित कर बिना मास्क के घूम रहे लोगो के व दुकानदारो के चालान भी काटे । इस दौरान थानाधिकारी रणजीत सिंह,नगरपालिका एसआई सुरेश बैरवा,नागरिक अधिकार मंच के जिला महासचिव बंसी लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार देवाल, फुलेरा तहसील अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।
Tags
fulera