बालाजी मंदिर पर लगाया गूँबद
सांभरलेक
सांभरलेक(निस):-नवरात्रों के पावन अवसर पर उपखण्ड पत्रकार संघ के प्रधान कार्यालय परिसर में स्थित भगवान शिव परिवार के मंदिर एवं बजरंगबली के मंदिर पर नया गुंबद लगाया गया जिसमें श्री दादू दयाल महाराज तपोस्थली के संत अर्जुन दास महाराज, वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल शर्मा ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी राज चौधरी, थाना प्रभारी हवा सिंह, एडवोकेट सुरेश कुमार,पत्रकार आनंद प्रकाश वर्मा समाजसेवी रामप्रसाद भाण्डोरीया, रूपनारायण झांवर आदि ने पुण्य कार्य में सहयोग किया।
Tags
sambharlek