पुलिस प्रसासन ने किया नगर में फ्लैग मार्च
फुलेरा
फुलेरा(निस):-कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर कस्बे के पुलिस प्रशासन ने थानाधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में जन अनुशासन पखवाडा के दौरान फ्लैग मार्च किया।कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के बचाव को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए, क्षेत्र के सभी लोगों को मास्क पहनने व बिना किसी कार्य के घर से नही निकलने की अपील की गई। फ्लैग मार्च कस्बे के बाजार व मुख्य मार्ग गाँधी चौक, गणगौरी बाजार, हलवाई बाजार, इन्द्रा बाजार, ज्योतिबा फुले सर्किल होते हुए जोबनेर सङक व बस स्टैंड से थाना परिसर तक निकला गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक मोहन लाल शर्मा, एएसआई सांवरमल, एएसआई नवल किशोर, सीयाराम सहित फुलेरा थाने के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Tags
fulera