अज्ञात चोरों ने 33 केवी लाइन के काटे तार
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात कादेड़ा पंचायत भवन के पास से तीतरिया ग्रेड में जाने वाली 33 केवी की विद्युत लाइन से लगभग एक किलोमीटर की लाइन के तार काट ले गए। वहीं कादेडा़ फीडर के विद्युत विभाग के जेईएन सिताराम चौधरी ने जानकारी मे बताया की अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात कादेडा़ पंचायत भवन के पास बावरियों की ढाणी से मंगरा की ढाणी के सरकारी स्कूल तक लगभग एक किलोमीटर की लाइन के तार काट ले गए। जिसकी चाकसू थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कराईं गई है। पुलिस मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
Tags
chaksu