किशोर जावा हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार






एक आईना भारत

किशोर जावा हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण  फलौदी थाना क्षेत्र के बहुत चर्चित किशोर जावा हत्याकांड के आरोपी 1 मुरली हरिजन पुत्र छोटूराम जाति हरिजन उम्र 40 वर्ष निवासी फलोदी 2 पवन पुत्र मुरलीधर हरिजन जाति हरिजन उम्र 22 वर्ष  निवासी फलोदी दोनों आरोपियों फलोदी पुलिस थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि हरीजनो की बस्ती में दिनांक 1 फरवरी 2021 को बहुत चर्चित किशोर जावा हत्या कांड हुआ था जिसमें नो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा दिनांक 16 अप्रैल 2021 को मुरली हरिजन व पवन हरिजन को गिरफ्तार किया गया प्रकरण में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं फलोदी कस्बे के हरिजन बस्ती में 1 फरवरी 2021 को रात 8:00 बजे के करीब किशोर पुत्र आशुलाल जाति हरिजन निवासी कस्बा फलोदी के साथ मारपीट कर हत्या कर दी थी।
और नया पुराने