चाकसू में शनिवार को 35 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
सैटेलाइट अस्पताल के 22 कार्मिक मिले कोरोना
संक्रमित
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू उपखंड क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर का बढ़ता हुआ प्रकोप सामने आया है. चाकसू में शनिवार को फिर 35 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा महकमा और आमजन में दहशत फैल गई। चाकसू कस्बे स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल के 22 कार्मिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सौम्य पंडित की ने बताया कि शुक्रवार को कस्बे सहित मिलाकर 9 नए केस सामने आए थे। पहले से चाकसू में 26 केस एक्टिव चल रहे है।
वहीं अधिकांश सम्पर्क में आए लोगों के यह सभी सैंपल थे जो कि स्वस्थ बताया गए हैं, ऐसे में शनिवार को दोबारा की गई सेम्पलिंग जयपुर के SMS अस्पताल में जांच के लिए भेजी गई है. आरयूएचएस में शुक्रवार की गई जांच की परख को लेकर भी चिंता का विषय हो गया।
दूसरी तरफ चाकसू में वीकेंड कर्फ्यू का असर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अधिक प्रभावी हो गया है. स्थानीय पुलिस व प्रशासन सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन और कर्फ़्यू की पालना को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
Tags
chaksu