बिजली के करंट लगने से मजदूर की हुई मौके पर मौत

बिजली के करंट लगने से मजदूर की हुई मौके पर मौत

सरपंच पति व बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू के शिवदासपुरा थाने इलाक़े के कल्याणपुरा निवासी राजेश कुम्हार को ग्राम पंचायत तितरिया के सरपंच पति राकेश शर्मा ने अपने निर्माणाधीन मकान की छत में लाइट के लिए पाइप डलवाने के लिए ग्राम तितरिया में बुलाया गया था। वही सरपंच पति ने कहा कि मेरे मकान पर छत डाली जाएगी। जिसकी लाइट फिटिंग के लिए पाइप डाल दे वही राजेश ने सरपंच पति को मना किया था। कि संपूर्ण राजस्थान में  लॉकडाउन है आज काम नहीं कर पाऊंगा लेकिन सरपंच पार्वती शर्मा, व सरपंच पति राकेश शर्मा उसका भाई दिनेश शर्मा ने दबाव बनाया कि यदि तु आज काम पर नहीं आएगा तो तेरी पिछली बकाया मजदूरी नहीं देंगे। इस पर  राजेश कुम्हार व एक अन्य व्यक्ति तितरिया सरपंच के घर पहुंचे।  वही सरपंच पार्वती शर्मा उसके पति राकेश शर्मा के मकान के पास से हाईटेंशन बिजली लाइन जा रही थी। जिसके तार पैमाने से अधिक नीचे तक झूल रहे थे।  वहीं मजदूर राकेश ने कहा कि  खतरे का काम है मैं तो यह काम नहीं करूंगा परंतु सरपंच पार्वती शर्मा उसका पति राकेश शर्मा भाई दिनेश शर्मा ने कहा कि तू चिंता मतकर बिजली विभाग वालों से मेरी बात हो गई है हमने बिजली बंद करवा दी है। यदि तु यह काम नहीं करेगा तो पिछला बकाया राशि मजदूरी नहीं मिलेगी। हम यहां के सरपंच है मैं सब संभाल लूंगा यह सुनकर राकेश छत पर चढ़ गया और पाइप डालने का काम शुरू किया तभी बिजली के झुलते तारों से बिजली का करंट लगने से मौके पर घटनास्थल पर उसकी मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने यह सब देखा तभी मृतक को सरपंच पार्वती शर्मा, सरपंच पति राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा वाटिका अस्पताल में लेकर गए तो डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। वही महात्मा गांधी अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं मृतक के परिजनों ने सरपंच व सरपंच पति व सरपंच के भाई पर आरोप लगाते हुए शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस मामला दर्ज करके शव का  चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द करवाया गया। वहीं साथ में पुलिस घटना की जानकारी में जुट गई है
और नया पुराने