चार शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 4 रॉयल इनफील्ड 1 पल्सर व 1 अपाची मोटरसाईकिल भी बरामद

चार शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

4 रॉयल इनफील्ड 1 पल्सर व 1 अपाची मोटरसाईकिल भी बरामद

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु चाकसू अर्जुनराम सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर दक्षिण के नेतृत्व मे थानाधिकारी पुलिस बलवीर सिहं कस्वां के द्वारा शातिर वाहन चोरो पर लगातार निगरानी रखी गई। वहीं रविवार को राजेन्द्र कुमार कानि, राकेश कुमार कानि, बुद्धराम कानि, की सूचना पर जितेन्द्र कुमार तथा हैड कानि, करतार सिहं के नेतृत्व में दो अलग - अलग टीम गठीत की गयी थी। जिनके द्वारा कार्यवाही करते हुए निमोडिया मोड तथा रेलवे फाटक फागी रोड से चन्द्र पुत्र भैरूराम मीणा, जाति मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी घाटा जलधारी, विशाल मीणा पुत्र बद्रीनारायण जाति मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी देवकिशनपुरा पुलिस थाना शिवदासपुरा जयपुर, प्रकाश पुत्र  हजारी लाल जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी सदारामपुरा, सियाराम पुत्र प्रभूदयाल शर्मा जाति बहाम्ण उम्र 19 वर्ष निवासी रायपुरिया बुजुर्ग चाकसू के शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाईकिले मौके पर ही बरामद की गयी है। उक्त चारो वाहन चोर चोरी के वाहनो को बैचने की फिराक में घुम रहे थे। जो चोरी के वाहनो को बैचने से पूर्व ही पुलिस थाना चाकसू की टीम की सजगता से पुलिस के हत्थे चढ गये। जिनको गिरफ्तार कर उनका 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड न्यायालय से प्राप्त कर उनसे गहनता पूर्वक अनुसंधान किया तो मंगलवार को 2 और मोटरसाईकिले बरामद की गयी है पुछताछ में इन्होने अपने साथ दो अन्य वाहन चोरो के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाए करना एवं चोरी के वाहनो को खरीदकर बैचना स्वीकार किया है पुछताछ पर यह बात सामने आई कि निजी खर्चों की पूर्ति के लिए तथा मोज मस्ती के लिए  इन्होने विगत 8 माह पहले से ही चोरी की वारदाते करना शुरू किया था। लेकिन अभी तक अभिभावको व पुलिस की नजरो से बचे रहे थे।
और नया पुराने