चाकसू पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की कार्रवाई के दौरान 1632 पव्वे जप्त किए
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू थाना अधिकारी बलवीर सिंह कस्वा ने बताया कि मुखबीर की सूचना के अनुसार सुनीता पत्नी पप्पू लाल जाति धोबी निवासी मामोडिया का मोहल्ला चाकसू में काफी समय से अवैध शराब की बिक्री कर रही है वहीं सोमवार देर रात को मकान के पास बाड़े में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए उतराई थी। जिसकी सूचना पर थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस टीम में लेखराज गुर्जर कानि, राजेश कुमार कानि राजेंद्र कुमार कानि, परमेश कानि में अनुसंधान बॉक्स लैपटॉप सरकारी वाहन चालक द्वारा मकान सुनीता देवी मामोडिया के मोहल्ले में चेतक जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे। उनके परिजनों की तलाश की तो मौके पर मौजूद कोई नहीं मिले।
मौके पर मकान के पास बाड़े का गेट खोलकर देखने पर कोटडी में 34 पेटियों में 1632 पव्वे अवैध देसी मदिरा शराब सादा राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल की मिली। तथा मामले में मुलजिम सुनीता देवी पत्नी पप्पू लाल धोबी निवासी मामोडिया मोहल्ले के विरुद्ध धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान के लिए रामचन्द्र सहायक उपनिरीक्षक को मामले पर उचित कानूनी कार्रवाई के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Tags
chaksu