भूमाफियाओं सहित तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग । तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

भूमाफियाओं सहित तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग ।
तहसीलदार को सौपा ज्ञापन 

एक आईना भारत

 कोटखावदा
राजस्थान ब्राह्मण महासभा तहसील कोटखावदा अध्यक्ष व सर्व  समाज के लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम कोटखावदा तहसीलदार को ज्ञापन देकर टीकरी जाफरान थाना महुवा जिला दौसा  निवासी शम्भू शर्मा मूक बधिर की बेशकीमती जमीन को भूमाफियाओं द्वारा कोडियो के भाव षड़यंत्र पूर्वक हथियाली जमीन की रजिस्ट्री करने वाले सब रजिस्ट्रार /तहसीलदार महुवा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की साथ ही उसकी मौत के जिम्मेदार भूमाफियाओं के खिलाफ शक्त कारवाई करने की मांग की । ज्ञापन में बताया कि जबतक न्याय नहीं मिलेगा तब तक महुवा थानें के सामने धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।
इस दौरान अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा , महामंत्री कमलेश शर्मा,रामदिवान मीणा , कोटखावदा भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष गिरिराज मीणा, मीठालाल मीणा सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook