एक आईना भारत
पाली सिटी,
अप्रैल पाली सिटी जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप ने कहा कि पाली जिले में एक ही दिन में 68 नए मरीजों के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संक्रमित रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के ये आंकड़े डरावने हैं। कोरोना गाइडलाइन की पालना में लापरवाही के कारण इनमें अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने चेताया कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सरकार और जिला प्रशासन ने कई कदम उठाएं अब ओर अधिक कड़े कदम उठाए जा सकते है जिसमें सभी लोगों को इसमें सहयोग करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान की गति में हमें और तेजी लाना है। तभी हम कोरोना के प्रसार को नियंत्रित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क पहनने सहित हैल्थ प्रोटोकॉल के अन्य नियमों की पालना करना भी जरूरी है। हमारा लक्ष्य है कि जल्द से जल्द और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को टीका लगाकर जिले को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की भयावहता से बचाना है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों, अन्य कार्मिकों तथा आमजन विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे स्वयं और अपने आस-पास मौजूद 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
जिला मजिस्ट्रेट ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए पूरी सख्ती बरतें। सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने तथा उचित दूरी के नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माने के साथ-साथ प्रतिष्ठानों को 72 घण्टे तक सीज करने जैसे कदम उठाने में कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मुकाबले की भावना से काम करते हुए हमें सख्ती के साथ-साथ प्यार और समझाइश से जन अभियान की तर्ज पर हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करवानी है।
जिला मजिस्ट्रेट ने राजस्थान के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज का लाभ देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार कर लोगों को इससे जोडने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों तथा आमजन से कहा कि वे गांवों एवं शहरों में चल रहे अभियान के दौरान अधिकाधिक परिवारों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं। जिले में एक मई मजदूर दिवस के दिन से लागू होने वाली योजना में 5 लाख तक के निशुल्क कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि संक्रमण की मारक क्षमता से बचने के लिए हमें 'सावधानी हटी-दुर्घटना घटी' के मंत्र के अनुरूप पूरी तरह से सतर्क रह कर कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करना और करवाना होगा। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से सैम्पलिंग तथा ट्रीटमेंट के लिए वर्तमान आवश्यकता से 10 गुना अधिक संसाधन की तैयारी रखने को कहा।
Tags
pali