जिला अस्पताल सहित 178 जगहों पर आज 7 अप्रैल को लगेंगे टीके




एक आईना भारत
पाली सिटी

जिला अस्पताल सहित 178 जगहों पर आज 7 अप्रैल को लगेंगे टीके


 अप्रैल पाली सिटी,
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज बुधवार को 178 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज बुधवार सात अप्रैल को जिले में 178 सेशन साइट पर तृतीय चरण की प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही सरकार के निर्देशानुसार सेशन साइट पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोविड की प्रथम डोज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि इस अभियान के तहत 7 अप्रैल को पाली शहर में राजकीय बॉगड चिकित्सालय पाली में सखी सेन्टर के पास बूथ पर व संचेती धर्मशाला पाली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाउसिंग बोर्ड, नाडी मोहल्ला, मंडिया रोड, प्रतापनगर, टेगोर नगर तथा सोजत शहर में उपजिला अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण का सत्र आयोजित किया जाएगा।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि जिले के बाली ब्लाॅक में हुलसीबाई स्कूल बाली, श्री संभवनाथ स्कूल बेड़ा, राउप्रावि बिसलपुर, मुण्डारा, पीएचसी चामुण्डेरी, फालना, नाणा, षिवतलाव, सेवाड़ी, सागर प्रावि लुणावा, राजीव गांधी सेवा केंद्र दांतीवाड़ा, रायपुर ब्लाॅक में सीएचसी रायपुर, कुषालपुरा, पीएचसी पिपलियां कलां, बर, सबसेंटर बिराटियां कलां, रेलड़ा, कालब कलां, पचानपुरा, बागियाड़ा, लिलाम्बा, बांसिया, झूठा, बिराठियां खुर्द, सोडपुरा, सुमेल, प्रतापगढ़, चांग, जगमालपुरा, सेंदड़ा, झाला की चैकी, बगड़ी, पाली ब्लाॅक में पीएचसी गुंदोज, खैरवा, लांबिया, डेण्डा, गुड़ा एंदला, सबसेंटर हेमावास, गुरड़ाई, गिरादड़ा, भांगेसर, सांपा, दयालपुरा, साकदड़ा, जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति सभागार जैतारण, सीएचसी रास, निमाज, पीएचसी आनंदपुर कालू, डिगरना, भूम्बलिया, कुड़की, लाम्बिया, आसरलाई, बेड़कलां, निम्बोल, बलून्दा, बलाड़ा, राउप्रावि बगतपुरा, सीरवी इंटरनेषनल स्कूल भाकरवास, सबसेंटर कावलियां खुर्द, केकिन्दड़ा, अमरपुरा, गरनिया, रानीवाल, ग्राम पंचायत आगेवा, राबड़ियावास, बांझाकुड़ी, चावण्डिया, रामावास कलां, राउमावि देवरिया, खारची ब्लाॅक में सीएचसी खारची, सिरीयारी, जोजावर, पीएचसी कंटालिया, धामली, आउवा, बांता, जाडन, राणावास, पांटेचिया, धनला, मुसालिया, अटल सेवा केंद्र कराड़ी, धुन्धला, सिनला, राजकीय विद्यालय गुडागिरी, बाली, खारड़ी, गुड़ा मोकमसिंह, सोजत ब्लाॅक में सीएचसी सोजतरोड, सबसेंटर गुड़ाबींजा, केलवाद, गुड़ा कलां, गुड़ा रामसिंह, भैसाणा, सांडिया, करमावास पटटा, बासना, मण्डला, रूंिदया, धुरासनी, खारियानींव, रेपड़ावास, चैपड़ा, नयागांव, थरासनी, षिवपुरा, झूपेलाव, बिलावास, सुरायता, मालपुरिया कलां, खोखरा, रेन्दड़ी, रोहट ब्लाॅक में सबसेंटर गेलावास, खाण्डी, दीवान्दी, पाचपदरिया, भाकरीवाला, बाण्डाई, नेहड़ा की ढाणी, रामपुरा, गाजणगढ़, देवाण, बागड़िया, दुदली, आटण, सरदारपुरा की ढाणी, पाती, रानी ब्लाॅक में सीएचसी रानी मीटिंग हाॅल, सबसेंटर किषनपुरा, टोकरला, चांचैड़ी, प्रतापगढ़, वरकाणा, विंगरला, देसूरी ब्लाॅक में सीएचसी नाडोल, सादड़ी, पीएचसी पनोता, बागोल, दादाई, नारलाई, सबसेंटर विरमपुरा माताजी, केसूली, सांसरी, माण्डीगढ़, कारवा, जुणा, सुमेर, गुड़ा जैतावतान, गुड़ा देवरान, कोट सोलंकियान, गिराली, सुमेरपुर ब्लाॅक में सीएचसी सुमेरपुर, तखतगढ़, कोसेलाव, सांडेराव, पीएचसी बांकली, चाणोद, ढोला, सबसेंटर बलाना, बाबा गांव, पुराडा, बड़गावड़ा, जाखोड़ा, पराखिया, रूपनगर, कानपुरा, कोरता में कोविड टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित किया जाएंगा।
और नया पुराने