1006 लोगों को लगाया कोरोना टीका
एक आईना भारत
कोटखावदा क्षेत्र में बुधवार को 1006 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटखावदा में 439, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
देहलाला में 206
ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महादेवपुरा में 361लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। वही कोरोना बचाव का टीका लगाने के लिए शिक्षक, एएनएम,आशा सहयोगिनी, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य कार्मिक ,लोगों को प्रेरित ओर जागरूक कर रहे हैं।
Tags
kotkhavada