Fwd: टोडी माधोपुरा में 140 लोगो ने लगवाई कोरोना वेक्सीन।





एक आईना भारत

टोडी माधोपुरा में 140 लोगो ने लगवाई कोरोना वेक्सीन।

टोडी माधोपुरा के राजकीय उप स्वास्थय में लगी कोरोना वेक्सीन C.H.C.परभारी डॉ. रमेश कुमावत ने बताया कि पहले ही दिन 140 लोगो के कोरोना की वेक्सीन लगाई गई। 60 से अधिक उम्र के लोगो एवं 45 साल से अधिक आयु के लोगो को कोरोना की वेक्सीन लगाई गई। कोरोना की वेक्सीन के लिये सुबह से ही राजकीय उप स्वास्थय केंद्र में लोगो की भीड़ जमा रही। जिन लोगो के कोरोना की वेक्सीन लगाई गई हैं उनके दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
और नया पुराने