सत्य भारती स्कूलों में मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस।





एक आईना भारत/बम्बोर

सत्य भारती स्कूलों में मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस।

भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल जाटीभांडू ,दासानिया ,सुरानी तुलेश्वर ,राजगढ़ ,जोलियाली में जिला समन्वयक रामकिशोर यादव क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर के निर्देशन मेंआज विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।
इसी अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न चित्रकला, निबंध ,स्लोगन, प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों को नियमित साफ-सफाई से रहने व अपने स्वास्थ्य को बेहतर ढंग से बनाए रखना के लिए अच्छा खानपान, व्यायाम, तथा वर्तमान में चल रही है कोविड 19 जैसी भयंकर बीमारियों से बचाव के तरीके  जिसमें नियमित हाथ धोना, मास्क लगाना आदि पर चर्चा की गई तथा छात्रों को जागरूक किया गया।



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने